सांसद अर्जुन लाल मीणा ने संसदीय क्षेत्र की हुनरमंद छात्राओं को PM मोदी से कराई मुलाक़ात, राष्ट्र नायक के साथ अविस्मरणीय पल

675

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने संसदीय क्षेत्र की हुनरमंद छात्राओं को PM मोदी से कराई मुलाक़ात, राष्ट्र नायक के साथ अविस्मरणीय पल

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली। उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने संसदीय क्षेत्र की हुनरमंद छात्राओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात कराई।

ये छात्राए सलूंबर विधानसभा के मीनाक्षी एजुकेशन संस्थान की है। जिन्हें सांसद ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्नेहिल मुलाकात कराई।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक के रूप में छात्राओं से वार्ता की और उनका मार्गदर्शन किया।

सांसद मीणा ने इस मौके पर कहा कि देश का भविष्य तय करने वाली इन बालिकाओं को प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व से मानसिक बल मिलेगा और वह निश्चित ही जीवन की हर परीक्षा में सफल होंगी, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

उन्होंने आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार जताया।