MP Assembly Adjourned Till March 13: हंगामे के चलते 13 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्रवाई स्थगित

732

MP Assembly Adjourned Till March 13: हंगामे के चलते 13 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्रवाई स्थगित

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के लगातार हंगामे के बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।

इसके पहले आज सुबह विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने आसंदी को घेरकर हंगामा करना शुरू कर दिया था और भारी नारेबाजी की।

विपक्ष अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास की मांग कर जमकर नारेबाजी करने लगा था। विपक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री और सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। स्पीकर ने प्रश्नकाल को स्थगित करते हुए उस वक्त 10 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया था लेकिन लगातार विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही अब 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बता दे कि कल स्पीकर द्वारा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सदन के सत्र के दौरान भाग लेने से निलंबित कर दिया गया था। इसी बात को लेकर विपक्षी सदस्यों में भारी नाराजगी थी और वे लगातार हंगामा कर रहे थे।