MP Assembly Election-2023:ग्वालियर में शिकायतों की जाँच के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त 

300

MP Assembly Election-2023:ग्वालियर में शिकायतों की जाँच के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त 

ग्वालियर: विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाँच के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अधिकारियों द्वारा चुनाव से संबंधित शिकायतों की जाँच कर उसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी शिकायत को भेजी जायेंगीं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के लिये कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री रमेश कुमार रोहिताश (मोबा. 8349374963) को जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर के लिये संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री ब्रजेश कुमार कहरिया (मोबा. 9826235945), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के लिये एसडीओ लोक निर्माण विभाग पीआईयू श्रीमती स्वाति राजपूत (मोबा. 9174466976), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के लिये संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री ए डी दास गुप्ता (मोबा. 9826215568), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार के लिये एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री मनीष शर्मा (मोबा. 7354983011) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये वरिष्ठ उपयंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दलबीर सिंह यादव (मोबा. 9926787907) को जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।