MP Assembly Election- 2023: सदन में गरजने वाले मैदान में हुए आउट

398

MP Assembly Election- 2023: सदन में गरजने वाले मैदान में हुए आउट

भोपाल। विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए कई मायनों में यादगार साबित होने वाला साबित हुआ है। कांग्रेस को महज 230 विधानसभा सीटों में मात्र 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस को इतनी बड़ी शिकस्त की उम्मीद नहीं थी। लेकिन जनता के आशीर्वाद को कौन नकार सकता है। सदन में विपक्ष की भूमिका निभाने के बावजूद कांग्रेस में आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं। वहीं सदन में सरकार का बचाव करने वाले और विपक्ष के आरोपों पर प्रहार करने वाले बीजेपी के कई दिग्गज इस बार विधानसभा चुनाव हार चुके है। सदन की आगामी कार्रवाई में गरजने वालों की कमी सत्ता पक्ष और विपक्ष को बहुत खलेगी। सदन की कार्रवाई में अब पहले जैसा रोमांच नहीं देखने को मिले। लेकिन यह कहना अतिश्योक्ति होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई ऐसे दिग्गज हैं जो सदन की कार्रवाई को रोमांचकारी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका पूरी ईमानदारी के साथ निभाएगी। सदन में कांग्रेस की तरफ से मुखरित रहने वालों की कमी की पूर्ति अब दूसरे विधायक निभाएंगे। कांग्रेस की तरफ से अब यह जिम्मेदारी रामनिवास रावत, अजय सिंह, बाला बच्चन, जयवर्धन सिंह सहित अन्य लोग निभाएंगे।
सदन में गरजने वाले कांग्रेस के ये दिग्गज मैदान में हुए आउट
1 – गोविंद सिंह
2- सज्जन सिंह वर्मा
3- विजयलक्ष्मी साधो
4- जीतू पटवारी
5-कमलेश्वर पटेल
6- तरूण भनोत
7- एनपी प्रजापति
8-मुकेश नायक
9- प्रियव्रत सिंह
10- पीसी शर्मा
11- लक्ष्मण सिंह
12- कुणाल चौधरी
बीजेपी के सदन में गरजने वाले मैदान में हुए आउट
1- डॉक्टर नरोत्तम मिश्र
2- कमल पटेल
3- अरविंद भदौरिया
4- महेन्द्र सिंह सिसौदिया
5- गौरीशंकर बिसेन
6 राजवर्धन सिंह दत्तीगांव