MP Assembly Elections-2023: निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण न कराने वाले 21 उम्मीदवारों को नोटिस 

417

MP Assembly Elections-2023: निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण न कराने वाले 21 उम्मीदवारों को नोटिस 

ग्वालियर: विधानसभा का चुनाव लड़ रहे 21 प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनावी व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से नहीं कराया है। इन सभी उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 10 नवम्बर 2023 तक निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराने के लिये नोटिस जारी किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व के सभी उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्चे के लिये बनाए गए रजिस्टर का निरीक्षण करा लिया गया है।

व्यय लेखा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त संचालक कोष – लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी श्री जीवन कुशवाह, राष्ट्र निर्माण पार्टी के डॉ. रणधीर सिंह रूहल, आजाद समाज पार्टी के श्री राजेश कुशवाह एवं सर्वश्री गेंदालाल, तेजेन्द्र मिश्रा, पूरन सिंह व ज्ञान सिंह सभी निर्दलीय ने अपने चुनावी व्यय रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराया है।

इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे आ. आ. पार्टी के उम्मीदवार श्री पंकज कुमार, आजाद समाज पार्टी के श्री कल्याण सिंह एवं सर्वश्री गोपाल जायसवाल, देवेन्द्र कुशवाह, नारायण सिंह कुशवाह व श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह सभी निर्दलीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार से चुनाव लड़ रहे समतामूलक पार्टी के श्री बादाम सिंह बघेल, समाजवादी पार्टी के श्री संत राजेश्वर गिरि एवं सर्वश्री चाँद खान, धर्मेन्द्र जाटव व अगर सिंह सभी निर्दलीय तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी, आजाद समाज पार्टी के श्री रूपेश कैन एवं राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा के प्रत्याशी श्री पवन कुमार राय ने अपने चुनावी व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण नहीं कराया है।

इन सभी उम्मीदवारों को 10 नवम्बर तक अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर आवश्यक रूप से कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में स्थापित निर्वाचन व्यय लेखा शाखा में प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। इस दिन प्रात: 10 बजे से यह निरीक्षण किया जायेगा।