MP Assembly Elections -2023:चुनावी प्रचार-प्रसार की होगी सतत मॉनिटरिंग,24 घंटें रखी जाएगी विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर

574

MP Assembly Elections -2023:चुनावी प्रचार-प्रसार की होगी सतत मॉनिटरिंग,24 घंटें रखी जाएगी विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर

 

भोपाल।  विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट, डिजीटल और सोशल मीडिया में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत कक्ष में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इस सेल में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए तीन पालियों में 38 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस सेल में लगातार टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और फेक न्यूज़ तथा सभी राजनीतिक समाचारों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस सेल द्वारा अभ्यर्थियों से विज्ञापन प्रमाणन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा समय सीमा में परीक्षण उपरांत विज्ञापन की अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक और तृतीय पाली में रात 10 से सुबह 5 बजे की पाली में ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी-कर्मचारी टीवी तथा स्थानीय केबल पर पेड न्यूज, फेक न्यूज एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लघन संबंधी मॉनिटरिंग करेंगे।