MP Assembly Elections: दिल्ली में 24 मई को कांग्रेस की बड़ी बैठक

1037
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

MP Assembly Elections: दिल्ली में 24 मई को कांग्रेस की बड़ी बैठक

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 24 मई को नई दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गजों के बीच बड़ी बैठक हो रही है।इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एमपी के कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से चर्चा कर रणनीति तैयार करेंगे।

पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, गोविंद सिंह, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया,सुरेश पचौरी आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक होगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथ ही प्रियंका गांधी के 12 जून को मप्र के जबलपुर से विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने के संदर्भ में भी चर्चा की जाएगी।