MP Assembly Elections: 230 विधानसभा सीटों पर 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने मतदान कल

440
5 Ex CM's Sons Are Also Candidates

MP Assembly Elections: 230 विधानसभा सीटों पर 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने मतदान कल

भोपाल।मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने मतदान सामग्री लेकर आज मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं। प्रदेश भर में चुनाव लड़ रहे 2 हजार 533 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करने 5 करोड़ 59 लाख 83 हजार 139 मतदाता 17 नवंबर को सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान करेंगे।
नक्सल प्रभावित जिलों बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों, मंडला के 55 मतदान केंद्रों और डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मतदान होगा।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने सभी 230 सीटों पर, बहुजन समाजवादी पार्टी ने 181 सीटों पर, समाजवादी पार्टी ने 71, आम आदमी पार्टी ने थर्ड जेंडर के एक उम्मीदवार सहित 66 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 1166 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है । सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार अटेर विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम तीन उम्मीदवार सेंधवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
सभी चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने 5 करोड़ 59 लाख 83 हजार 139 मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए 65 हजार 626 मतदान केदो पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान करेंगे। कल सुबह 5.30 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मांक पोल होगा। इसके बाद सुबह 7 बजे से सभी जगह मतदान शुरू होगा। सभी मतदान केदो पर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सहित चार-चार अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे इसके अलावा एक सशस्त्र पुलिस और एक सामान्य पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर, पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष और शौचालय की व्यवस्था की गई है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों दिव्यांग मतदाताओं और महिलाओं के लिए अलग कतारें लगाई जाएगी।