MP Assembly Session From Tomorrow: सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत

577

MP Assembly Session From Tomorrow: सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस बार वित्त विभाग ने टेबलेट के जरिए मंत्रियों और विधायकों को डिजिटल बजट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। कागज पर बजट की जगह पेनड्राइव में बजट की काफी देने की व्यवस्था इस बार की जा रही है।

राज्यपाल का अभिभाषण 27 फरवरी को होगा। दूसरे दिन 28 फरवरी को राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट एक मार्च को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधयकों को बजअ पढ़ाने के लिए 230 टेबलेट देने के लिए साठ लाख से अधिक का बजट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एक मार्च को राज्य का बजट विधानसभा में पेश करेंगे। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में राज्यपाल राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।