
Bhind Constable Suspended : खाद वितरण के दौरान किसानों से की थी बर्बरता!
भिंड जिले के लहार में खाद वितरण के दौरान किसानों के साथ लाठी चलाकर बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने के आरोप में प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। भिंड के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की।

इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा केवल आरक्षक को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए एसडीएम और एसडीओपी की जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है।
दरअसल, यह घटना भिंड जिले के लहार की है। जहां के भ्राताकार सोसाइटी में किसान कई घंटों से लाइन में खड़े थे। खाद वितरण के दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांज दी। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।






