MP BJP State President may Change : प्रदेश अध्यक्ष पद पर आदिवासी नेता के नाम पर सहमति के आसार!

अभी तय नहीं कि नया अध्यक्ष कौन होगा, आदिवासी नामों पर मंथन!

1698
संगठन को मोदी कसौटी पर खरा साबित करने की कवायद में विष्णु...

MP BJP State President may Change : प्रदेश अध्यक्ष पद पर आदिवासी नेता के नाम पर सहमति के आसार!

New Delhi : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ यहाँ ये खबर भी तेजी से सामने आ रही है कि मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की जगह किसी और को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। उनकी जगह किसे सौंपी जाएगी, वो नाम तो सामने नहीं आया, पर दिल्ली के सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि मध्यप्रदेश में किसी आदिवासी नेता को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी आदिवासी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है, इसलिए इसकी संभावना भी ज्यादा है।

MP BJP State President may Change : आदिवासी नेता के नाम पर बन सकती है सहमति

वीडी शर्मा मूलत मुरैना जिले के निवासी हैं। वे 34 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। फ़िलहाल वे खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू करने के वाले विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा संगठन में अनेक पद संभाले हैं। अध्यक्ष पद का उनका कार्यकाल फ़रवरी में समाप्त हो रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद किसी आदिवासी नेता को अध्यक्ष बनाए जाने का एक महत्वपूर्ण कारण पूरी तरह इसी साल होने वाला विधानसभा चुनाव है।

इसलिए आदिवासी अध्यक्ष का विचार
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासी सीटों पर ही हुआ था। यही कारण था कि भाजपा सरकार नहीं बना सकी थी। बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत और उनके साथ 22 विधायकों के इस्तीफों से भाजपा ने सरकार बनाई, पर आदिवासी सीटों पर हुआ नुकसान भाजपा को पूरे कार्यकाल में खलता रहा!

यही कारण है कि शिवराज सरकार ने आदिवासी इलाकों पर खास ध्यान दिया। राज्य में ‘पेसा एक्ट’ लागू किया गया ताकि आदिवासी मतदाताओं को लुभाया जाए। मुख्यमंत्री ने भी हर आदिवासी त्यौहार पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, ताकि आदिवासियों की नाराजी दूर की जाए! कई भगोरिया उत्सव में भी मुख्यमंत्री सपत्नीक शामिल होते रहे।