MP Black Buck Poachers Attack : काले हिरण के शिकारियों का पुलिस टीम पर हमला, तीन की मौत!

CM ने बैठक बुलाई, गृह मंत्री ने कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा

1781
Khargone- Big Decision By Administration

Black Buck Poachers Attack : काले हिरण के शिकारियों का पुलिस टीम पर हमला, तीन की मौत

Guna : जिले के आरोन क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात काले हिरण के शिकारियों की पुलिस से मुठभेड़ होने की खबर है। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। ये घटना रात 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस मुठभेड़ में एक शख्स के घायल होने की भी सूचना मिली। उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस पर हमले के बाद हत्‍यारे शिकारी वहां से फरार हो गए। घटनास्थल से चार हिरणों का शव बराबद किया गया है। इसके पीछे पारदी गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।

मुठभेड़ में उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश काले हिरण को उठा ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और हथियारबंद शिकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन अफसर और कर्मचारी शहीद हुए। सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री ने साढ़े 9 बजे इस बारे में मीटिंग बुलाई है।

किसी को छोड़ा नहीं जायेगा

इस घटना के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री निवास में 9.30 बजे बैठक

गुना में देर रात हुई पुलिस शिकारियों के बीच भिडंत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात उच्चस्तरीय बैठक

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएस, डीजीपी (भोपाल में न होने के कारण वर्चुअली जुड़ेंगे), एडीजी, पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी रहेंगे उपस्थित। गुना प्रशासन के बड़े अधिकारी बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे

https://youtu.be/HPKriitJGY4https://youtu.be/TU2uopQ11fc