MP Budget Reaction: बजट में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए कुछ नहीं है- पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने कहा

882

MP Budget Reaction: बजट में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए कुछ नहीं है- पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने कहा

भोपाल: मध्य प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने मध्यप्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिये कुछ नहीं है। सरकार ने विगत अनेक वर्षों से गृह भाड़ा भत्ता एवं परिवहन भत्ता नहीं बढ़ाया हैं। पेंशनर्स को मंहगाई राहत ,छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स के भुगतान का उल्लेख नहीं है। बाजार मंहगाई के चरम पर हैं, रोकने की कोई योजना नही हैं।

बजट में आकड़ो की जगलरी के सिवाय कुछ नहीं है। इसमें मध्यम वर्ग के लोगों के लिये कुछ नहीं है। इस बजट से उच्च आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के लोग ही लाभान्वित होगें। प्रदेश का हर व्यक्ति कर्ज के बोझ से दबा रहेगा. आई टी के युवकों के लिये योजना नहीं है. आई टी पार्क जबलपुर एवं ग्वालियर आज तक डेवलप नहीं किये गये। बजट में इनके लिये राशि का प्रावधान नहीं किया गया है. मेरे विचार में मध्यप्रदेश का बजट निराशापूर्ण हैं.