MP Budget : यादव सरकार के नए बजट में कृषि, महिलाओं और बच्चों के लिए खास प्रावधान!

3 जुलाई को पूर्ण पेश होगा, 2 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा!      

1164

MP Budget : यादव सरकार के नए बजट में कृषि, महिलाओं और बच्चों के लिए खास प्रावधान!

Bhopal : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के पहले बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान होने की संभावना है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। कृषि, बच्चे और महिलाओं के लिए बजट में अलग मद रखा गया है। इससे पहले 2 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

इस बजट में कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधानों का बजट में अलग से उल्लेख किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र में होने वाली 14 बैठकों का सामान्य कार्यक्रम जारी किया। 5, 12 और 19 जुलाई को अशासकीय संकल्प और विधेयकों पर चर्चा होगी। 19 जुलाई को बजट पारित किया जाएगा। बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा कि सड़क, पुल-पुलिया के लिए 9 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।

विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र में होने वाली 14 बैठकों का सामान्य कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार, 3 जुलाई को वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही वर्ष राजकोषीय नीति का विवरण भी रखा जाएगा। 4 और 5 जुलाई को बजट पर सामान्य और फिर 8 जुलाई से विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 5, 12 और 19 जुलाई को अशासकीय संकल्प और विधेयकों पर चर्चा होगी।