MP Byelections: रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर, खंडवा में कैंडिडेट का सर्वे करा रही भाजपा

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी भी रायशुमारी के आधार पर ले रहे फीडबैक

623
Pachmarhi
Election

भोपाल:
प्रदेश के रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर विधानसभा और खंडवा लोकसभा सीट के लिए चुनावी मोड में आ चुकी भाजपा ने इन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी तय करने के लिए सर्वे और सीनियर नेताओं से रायशुमारी पर फोकस किया है। पार्टी की ओर से कैंडिडेट्स को लेकर दो अलग-अलग सर्वे कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही संभागीय दौरे कर चुके राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के बाद अब प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सीनियर नेताओं से रायशुमारी के जरिये जिताऊ कैंडिडेट का फीडबैक ले रहे हैं। अब तक की गतिविधियों को लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में हुई।

भाजपा में उपचुनाव के दौरान टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन है। जोबट और पृथ्वीपुर कांग्रेस के खाते वाली सीटें रही हैं, जिन पर 2018 में हारे कैंडिडेट्स के साथ नए जीतने वाले प्रत्याशी के लिए पार्टी अलग-अलग स्तर पर सर्वे करा रही है। रैगांव विधानसभा और खंडवा लोकसभा बीजेपी के कब्जे वाली सीट थी लेकिन यहां दावेदार अधिक हैं। इसलिए यहां भी पार्टी अपने स्तर पर फीडबैक ले रही है कि किसे चुनाव लड़ाया जाए। केंद्रीय संगठन की कोशिश है कि चार उपचुनाव वाली सीटों में भाजपा का ही कब्जा हो। इसीलिए शिवप्रकाश और मुरलीधर की संगठनात्मक और राजनीतिक गतिविधियां सितम्बर माह में तेज हुई हैं। संगठन के निर्देश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनदर्शन कार्यक्रम रैगांव, पृथ्वीपुर, खंडवा में हो चुके हैं और जोबट में अगले जनदर्शन की तैयारी है।

आज हुईं बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा व अन्य जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं की टीम मौजूद थी। इसमें चुनाव वाले क्षेत्रों पर विचार विमर्श के साथ 7 अक्टूबर तक होने वाले सेवा और समर्पण अभियान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ठाकरे जन्मशती समारोह के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी मंथन किया गया।

पृथ्वीपुर में स्थानीय नेताओं पर नाराज हुए राव
प्रदेश प्रभारी राव जबलपुर संभाग के नेताओं से मुलाकात के बाद रीवा और सागर संभाग के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों की बैठकें पिछले तीन दिनों में ले चुके हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार कल वे पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निवाड़ी में बैठक लेने पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं के कामकाज से असंतुष्ट राव ने पार्टी के सीनियर नेताओं के समक्ष नाराजगी जाहिर की है। नेताओं से उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थिति में चुनाव जीतना ही है। इसके पहले सतना जिले के रैगांव विधानसभा को लेकर भी वे बैठक ले चुके हैं। अब जोबट और खंडवा को लेकर एक दौर की बैठक कर चुके राव की आने वाले दिनों में फिर बैठकें होंगी।