MP Cabinet Decisions: उज्जैन व्यापार मेले को 50% टैक्स की छूट,इंदौर-उज्जैन मार्ग होगा सिक्स लेन-1700 करोड रुपये मंजूर
भोपाल:
मध्यप्रदेश में आज संपन्न मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। कैबिनेट की बैठक में उज्जैन में एक, दो मार्च को होने वाले व्यापार मेले में भी ग्वालियर व्यापार मेले की तरह वाहन विक्रय पर पंजीयन शुल्क और रोड टेक्स में छूट को मंजूरी दी गई है। उद्योग विभाग की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। टैक्स में छूट का लाभ गैर-परिवहन तथा छोटे परिवहन वाहनों के विक्रय पर ही मिलेगा।
इंदौर-उज्जैन मार्ग सिक्स लेन होगा
आगामी सिंहस्थ को लेकर इंदौर-उज्जैन मार्ग सिक्स लेन होगा। 1700 करोड रुपये में बनेगा। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
इसी तरह आठ अधिकारियों की विभागीय जांच और कुछ जन परियोजनाओं पर रिवाईज दरों पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।
इंदौर – उज्जैन रोड सिक्स लेन होगी
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णय के बारे में बताया। इंदौर – उज्जैन के बीच पैरेलल रोड भी बनेगी।