MP Cabinet Decisions: पटवारियों के 5,204 नवीन पदों और नौ सौ करोड़ की तीन सिंचाई परियोजनाओें को मंजूरी

शिवराज केबिनेट ने एक दर्जन प्रस्ताव किए स्वीकृत

495
MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions: पटवारियों के 5,204 नवीन पदों और नौ सौ करोड़ की तीन सिंचाई परियोजनाओें को मंजूरी

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक(MP Cabinet Decisions) में आज प्रदेश में पटवारी संवर्ग में 5 हजार 204 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दी गई। साथ ही रीवा, बुरहानपुर और सिंगरौली में 900 करोड़ रुपए से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इन परियोजनाओं से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर शिवराज के कड़े तेवर: कहा- दंगा फैलाने की साजिश को बर्दाश्त नहीं करूंगा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा में 89 करोड़ 83 लाख रुपये की त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है। परियोजना से त्योंथर तहसील के 52 ग्रामों की 7600 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसी तरह बुरहानपुर जिले में 89 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत वाली पांगरी मध्यम (होज) सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है।

परियोजना से खकनार तहसील के 10 ग्रामों को भूमिगत पाइप लाइन से सूक्ष्म सिंचाई (होज) पद्धति से सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। सिंगरौली जिले में सिंगरौली एवं माड़ा तहसील के 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में भूमिगत पाइप लाइन से उच्च दाब पर सूक्ष्म सिंचाई (स्प्रिंकलर) पद्धति के द्वारा 113 ग्रामों में सिंचाई सुविधा के लिए 672 करोड़ 25 लाख रुपए की रिहन्द सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृति दी गई है।

पटवारियों के पांच हजार से अधिक नये पदों को मंजूरी-MP Cabinet Decisions
कैबिनेट ने पटवारी संवर्ग में 5,204 नवीन पद सृजित करने की स्वीकृति दी। साथ ही प्रति 50 हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण और प्रत्येक सेक्टर पर एक नगर सर्वेक्षक का पद स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया। किसी एक नगरीय निकाय में नगर सर्वेक्षक के कम से कम दो पदों के निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी। कन्या शिक्षा परिसर, जिला सीहोर का संचालन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में निजी सहभागिता अंतर्गत नामांकन के आधार पर सूर्या फाउण्डेशन के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया।

इसके अलावा राष्ट्रीय केनो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित वाली कुमारी कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की स्वीकृति का अनुसमर्थन किया गया।

Stock Market : शेयर बाज़ारों में गिरावट का रूख, सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

आईटीआई में अतिथि प्रवक्ताओं का मानदेय बढ़ा-MP Cabinet Decisions
मंत्रि-परिषद ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के पूर्व से स्वीकृत पदों में से रिक्त पदों के विरुद्ध 11 माह के लिये मेहमान प्रवक्ता के मानदेय वृद्धि की स्वीकृति दी। मेहमान प्रवक्ता के रूप में 125 रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 5 घंटे प्रतिदिन) और एक माह में अधिकतम 14 हजार रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है।

13 मार्गों पर केवल व्यावसायिक वाहनों पर लगेगा टोल-MP Cabinet Decisions
यूजर फी योजना में 13 मार्गों पर केवल व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूले जाने का निर्णय लिया गया। जिन मार्गों पर सिर्फ व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूली की जाएगी, उनमें होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग (एस.एच.-67) 70 कि.मी., होशंगाबाद- टिमरनी मार्ग (एस.एच.-67) 72.40 कि.मी., हरदा-आशापुर-खण्डवा मार्ग (एस.एच.-71) 113.20 कि.मी., सिवनी-बालाघाट मार्ग (एस.एच.-72) 87 कि.मी., रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग (एस.एच.-29 एवं 62 ) 101.50 कि.मी., पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग (एस.एच.-67) 161 कि.मी., देवास- उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग (एस.एच.-64) 98.25 कि.मी., रीवा-ब्यौहारी मार्ग (एस.एच.-57) 80 कि.मी., ब्यौहारी-शहडोल मार्ग (एस.एच.-57) 85 कि.मी., रतलाम-झाबुआ मार्ग (एस.एच.-26) 102 कि.मी., गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग (एस.एच.-16) 45 कि.मी., मलेहरा-लौंदी-चांदला-अजयगढ़ मार्ग (एस.एच.-12) 60 कि.मी. और चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग (एस.एच.-5) 43.70 कि.मी. शामिल है।

राज्य शासन ने Claim Tribunal का गठन किया, Retired District Judge को अध्यक्ष और Retired IAS को बनाया मेंबर