MP Cabinet Expansion: 18 केबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

1358

MP Cabinet Expansion: 18 केबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया।राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 18 केबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई।

 

शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं:

 

कैबिनेट मंत्री –

1-कैलाश विजयवर्गीय

2-प्रह्लाद पटेल

3-एदल सिंह कसाना

4-नारायण सिंह कुशवाहा

5-विजय शाह

6-राकेश सिंह

7-तुलसी सिलावट

8-प्रदुम्न सिंह तोमर

9-करण सिंह वर्मा

10-संपतिया उईके

11-उदय प्रताप सिंह

12-निर्मला भूरिया

13-विश्वास सारंग

14-गोविंद सिंह राजपूत

15-इंदर सिंह परमार

16-नागर सिंह चौहान

17–चैतन्य कश्यप

18-राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

19-कृष्णा गौर

20-धर्मेंद्र लोधी

21-दिलीप जायसवाल

22-गौतम टेटवाल

23- लखन पटेल

24- नारायण पवार

राज्यमंत्री –

25–राधा सिंह

26-प्रतिमा बागरी

27-दिलीप अहिरवार

28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

 

शपथ विधि समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।