MP Cabinet Expansion: बीजेपी की बड़ी बैठक में 30 नाम तय, कल शपथ समारोह संभव
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कल देर रात 2 घंटे तक नई दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर हुई इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए।
सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर
30 विधायकों के नाम की सहमति बनी है। यह भी पता चला है की शपथ विधि समारोह कल यानी 19 दिसंबर को हो सकता है।