MP Cabinet Expansion :आज सब फाइनल होगा, डॉ.मोहन यादव मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा भी दिल्ली से!

कुछ विभागों को लेकर पेंच आने पर फिर मंथन हुआ!

1478

MP Cabinet Expansion : डॉ.मोहन यादव मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा भी दिल्ली से!

New Delhi : सप्ताहभर में तीसरी बार मंत्रियों की लिस्ट में फंसे पेंच को निकालने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली आए। आज रविवार सुबह उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से भाजपा कार्यालय में मुलाकात की। आज ही वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर शाम तक दिल्ली लौटेंगे। बताया गया कि फंसे हुए पेंच को निकालने के अलावा मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों का फैसला भी दिल्ली से ही होगा। आज ये निपटारा होने के बाद मंगलवार को मंत्रियों की शपथ होगी।

MP Cabinet Expansion
MP Cabinet Expansion

मंत्रियों की लिस्ट में तीसरी बार पेच आने का कारण बड़े शहरों के प्रतिनिधित्व को लेकर आया। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन, जीतने वाले सभी विधायकों को मंत्री बनाया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में सबको साधना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा दूसरा मामला आदिवासी विधायकों में से किस-किस को मंत्री बनाने को लेकर है। आज मंत्रियों के विभागों का फैसला भी हो जाएगा।

WhatsApp Image 2023 12 22 at 2.42.21 PM 1WhatsApp Image 2023 12 22 at 2.48.45 PM
भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा शासित राज्यों के ज्यादातर बड़े फैसले दिल्ली से होंगे। यही कारण है कि मंत्रियों की सूची को लेकर लगातार मंथन और मंत्रणा चल रही है। अब यह लगभग साबित हो गया कि भाजपा जिन तीन राज्यों में चुनाव जीती है, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति का ही नतीजा है। यही कारण है कि पार्टी राज्य सरकारों की कमान भी अपने हाथ में ही रखना चाहती है।
मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी दिल्ली से किए जाने का यही कारण बताया जा रहा कि पार्टी चाहती कि राज्यों में पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी पनपे, जिससे पार्टी कमजोर हो। यदि विभागों का बंटवारा दिल्ली से होगा तो किसी मंत्री में असंतोष नहीं पनपेगा और न ‘अपना आदमीवाद’ पनपेगा। बताया गया कि गृह समेत कुछ विभागों को लेकर खीचतान होने की आशंका थी, जिसे आज सुलझाकर मुख्यमंत्री दिल्ली लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ दिलाकर व झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश 

Former MLA Punished : पूर्व MLA अंतरसिंह दरबार सहित 10 को एक-एक वर्ष की सजा