Bhopal : शिवराज सरकार कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद की सीमा 150 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ करने और विधायक निधि को ढाई करोड़ किए जाने सहित एक दर्जन प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट की बैठक में बुधनी और उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। 23 नए आईटीआई खोले जाने को स्वीकृति दी गई। जबलपुर में छीता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना स्वीकृत मिली।
भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस की स्थापना के लिए भूमि आवंटित किए जाने को स्वीकृति दी गई। राज्य में सांख्यिकी आयोग गठन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। मुरैना में रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में नवीन पदों को भी स्वीकृति दी।
विधायकों का स्वेच्छानुदान भी 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया गया। विधायक निधि भी एक करोड़ 85 लाख से बढ़ाकर ढाई करोड़ किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।