MP Cabinet Meeting Today: CM की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

1062
MP Cabinet Decisions

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक हो रही है जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) बंद किया जा रहा है। आज इससे संबंधित एक प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा रहा है। प्रस्ताव के अनुसार भोपाल की सड़क और विभिन्न शासकीय भवनों के रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग देखेगा जबकि पार्को के रखरखाव की जिम्मेदारी वन विभाग संभालेगा।

मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में CPA बंद करके उसके कामों के बंटवारे संबंधी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में वित्त विधेयक 2022 और तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी।
कैबिनेट में प्रस्तुत एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार पैसा एक में वन समितियों को अधिकार मिलेगा।