

MP Cabinet Meeting Today: GIS से जुड़ी 8 पॉलिसियों पर होगा निर्णय
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के अध्यक्षता में आज अभी 11:30 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में आगामी 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) से जुड़ी 8 पॉलिसियों पर निर्णय लिया जाएगा।कैबिनेट की बैठक में GIS को लेकर पूरी रूपरेखा बनाई जाएगी।
नई पॉलिसी को मिलेगी मंजूरी?
बताया जा रहा है कि मोहन कैबिनेट की बैठक में कई पॉलिसियों को मंजूरी दी जा सकती है। जिनमें इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी, पर्यटन और फिल्म टूरिज्म पॉलिसी, मल्टी स्टोरी एरिया पॉलिसी, एमएसएमई ट्रेनिंग में 15 हजार रूपये इंसेंटिव, ब्रांडिंग और पेटेंट के लिए सब्सिडी देने पर चर्चा कर मंजूरी दी जा सकती है।