MP Cabinet Meeting Today: राज्य मिलेट मिशन योजना सहित कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

786
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

MP Cabinet Meeting Today: राज्य मिलेट मिशन योजना सहित कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11:00 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसी के साथ मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग की सूची में ट्रांसजेंडर को शामिल करने का विषय भी रखा गया है। कृषि निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु मंडी फीस की प्रतिपूर्ति प्रदाय करने की योजना में संशोधन बाबत प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

सरस्वती शिक्षा समिति मोती नगर सागर को शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति देयको के भुगतान और अन्य मामलों के बारे में भी प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।