MP Cabinet Meeting Today: मंदसौर, नीमच सहित छह मेडिकल कॉलेज को मिलेगी मंजूरी, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

798
Strict Action by CM Shivraj

MP Cabinet Meeting Today

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मध्य प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में 6 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने पर मुहर लग सकती है। यह स्थान है: मंडला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच और मंदसौर। इन कॉलेजों को खोलने की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए आवश्यक धनराशि कैबिनेट में मंजूरी की जाएगी।

Politico-Web : बिगड़े बोल-सायास, अनायास या छपास 

इसके अलावा मध्य प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के सेवानिवृत्त सदस्यों को दूसरी पेंशन देने पर विचार किया जाएगा। एक अन्य प्रस्ताव में 12 साल से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में सजा देने के लिए लागू विधेयक वापस लिया जाएगा क्योंकि इसे केंद्र ने लागू कर दिया है।

MP Cabinet Meeting Today

विद्युत कंपनियों को पूंजीगत योजनाओं तथा वर्ष 21-22 के लिए वितरण कंपनियों की उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना को मंजूरी दी जाएगी।

MP Cabinet Meeting Today: मंदसौर

मध्यप्रदेश राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान को प्रशासन अकादमी से अलग करने का प्रस्ताव भी विचार किया जाएगा।