MP Cabinet Today: लोकसभा चुनाव के पहले कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ेगा 4% DA-DR

1443

MP Cabinet Today: लोकसभा चुनाव के पहले कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ेगा 4% DA-DR

 

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज पूर्वाह्न 11:30 बजे मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले हो रही इस आखिरी बैठक में मध्य प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनरों को सौगात मिलने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज होने वाली इस कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4% बढ़ाई जा रही है। अब यह 42 से बढ़कर 46% हो जाएगी। हालांकि इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिनों पूर्व महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है लेकिन मध्य प्रदेश में अभी फिलहाल केंद्र सरकार की तुलना में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को 8% कम DA-DR मिल रहा है। इसे देखते हुए आज होने वाली बैठक में 4% महंगाई राहत और भत्ता बढ़ना लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है।