MP Cadre IAS Officer On Leave: 1991 बैच के IAS लिखी को मिला Additional Charge

698
CG News
Shortage of IAS Officers

MP Cadre IAS Officer On Leave: 1991 बैच के IAS लिखी को मिला Additional Charge

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में हरियाणा कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी अभिलाष लिखी को केंद्र में एनिमल हसबेंडरी और डेयरी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है। उन्हें यह प्रभार मध्य प्रदेश कैडर की 1990 बैच की अधिकारी श्रीमती अलका उपाध्याय की अवकाश अवधि के दौरान उनके वर्तमान दायित्व मछली विभाग के अतिरिक्त सौंपा गया है।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।