MP-Chhattisgarh Vidhansabha Election 2023: दिल्ली में अमित शाह आज लेंगे बड़ी बैठक, PM भी हो सकते है शामिल
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एमपी और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आगामी रणनीति बनाने के लिए आज फिर दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें पीएम मोदी भी शामिल होकर दिशा निर्देश दे सकते है। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान के साथ प्रदेश संगठन के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।
सीएम चौहान सुबह 11:20 पर दिल्ली के लिए रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं।
बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई इस बैठक दोनों राज्यों एमपी और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और एमपी के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं।