MP के CM डॉ मोहन यादव ने कहा – राहुल गांधी को न हिंदू धर्म की समझ और न EVM पर भरोसा

360

MP के CM डॉ मोहन यादव ने कहा – राहुल गांधी को न हिंदू धर्म की समझ और न EVM पर भरोसा

 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि –

 

– दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी को न हिंदू धर्म की समझ है और न लोकतंत्र की समझ है.

 

– और न उन्हें EVM, चुनाव की वोटिंग मशीन पर भरोसा है, जिसके भरोसे से दुनिया में भारत का मान बढ़ता है, लोकतंत्र का मान बढ़ता है.

 

– राहुल गांधी जी को विचार करना चाहिए वो क्या कह रहे हैं ?

 

– और उनके पार्टी के लोगों को भी विचार करना चाहिए कि राहुल गांधी जी को इस स्थिति में नेतृत्व करता मान रहे या नहीं मान रहे है,