CM Fellow In Every District: योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक जिले में सीएम फैलो- CM शिवराज

712

CM Fellow In Every District: योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक जिले में सीएम फैलो- CM शिवराज

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम जनता को योजनाओं के क्रियान्वयन का बेहतर लाभ दिलवाने के लिए सुशासन के अनेक उपाय मध्यप्रदेश में अमल में लाए गए हैं। सांख्यिकी आंकड़ों के विकास योजनाओं में इस्तेमाल के संदर्भ में राज्य सांख्यिकी आयोग का गठन करने वाला पहला राज्य मध्यप्रदेश ही है। इस क्रम में अब प्रत्येक जिले में एक- एक सीएम फैलो सम्बद्ध किया जाएगा जो जिले के प्रभारी मंत्री को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। मध्यप्रदेश अनेक क्षेत्रों में अग्रणी है। प्रयास यही है कि मध्यप्रदेश एक आदर्श राज्य की पहचान बनाए। आज हुए विचार मंथन से ऐसा अमृत निकलेगा जो प्रदेश के नागरिकों को लाभान्वित करेगा। टीम मध्यप्रदेश आगे भी बेहतर परिणाम सामने लाएगी। भारत सरकार के कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के साथ मध्यप्रदेश सरकार करारनामा भी करेगी। इसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम पर फोकस किया जाएगा। मिशन कर्मयोगी योजना मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाया गया ठोस कदम है। मध्यप्रदेश शासकीय क्षेत्र में मानव संसाधन का आकलन कर उनकी कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन के सभाकक्ष में मंत्री गण, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में “चिंतन शिविर अमृत काल में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश” के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिमाह कल्याणकारी कार्यक्रमों की विभाग स्तर पर समीक्षा की जाए, ताकि विभागीय कार्यों की गति बढ़े। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के समूह और मंत्री समूह बैठक एवं संवाद कर व्यवस्था को पुख्ता बनाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्रिगण के साथ एक-एक रिसर्चर संलग्न करने पर भी विचार किया गया है, ताकि आंकड़ों और कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर उपयोग किया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में पन्द्रह सीएम जन सेवा मित्रों को दायित्व देकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की जाएगी। अति सफल क्रियान्वयन वाली योजनाओं की केस स्टडी का कार्य भी किया जाएगा। इससे अन्य प्रांतों तक मध्यप्रदेश के श्रेष्ठ कार्यों का संदेश पहुंच सकेगा। भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य शिक्षा और अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के चार मंत्री समूह स्थायी हैं, ये बेहतर परिणामों के लिए और विकास कार्यों की गति बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विज्ञान नीति के पश्चात आगामी 13 जनवरी को राज्य की युवा नीति सामने आ रही है, इसके बाद सहकारिता नीति भी शीघ्र आएगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को साकार करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एक संकल्प को लेकर कार्य कर रहे हैं। क्षमता विकास के संदर्भ में मध्यप्रदेश उदाहरण बनेगा। आत्म निर्भर भारत के लिए आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के उद्देश्य से चार समूह गठित किए गए थे। वर्ष 2023 के लिए बनाई गई योजना के पश्चात हमारा आगामी लक्ष्य वर्ष 2047 के लिए तय किया जाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2047 में एक विकसित भारत के संकल्प को लेकर प्रयासरत हैं। उन्होंने पांच प्रमुख सूत्रों में विकास, प्रत्येक तरह की परतंत्रता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता के अलावा नागरिकों में कर्तव्य बोध के विकास को आवश्यक माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री जी के संकल्प और उनकी कल्पना के अनुसार टीम मध्यप्रदेश के माध्यम से अधिकतम योगदान देगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी योजनाओं के लाभ से हर नागरिक को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। इस सिलसिले में मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर की अवधि में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों के माध्यम से करीब 83 लाख हितग्राहियों को चिन्हित किया गया, जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से सीधे लाभ उठा सकते हैं। मध्यप्रदेश में सीएम कॉन्कलेव के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए भी तेजी से कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री जी भारत को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थ व्यवस्था के मार्ग पर ले गए हैं। मध्यप्रदेश इसमें 550 बिलियन डालर काएल योगदान देने का कार्य करेगा। मध्यप्रदेश ने रोडमैप बनाकर कार्य को तेज किया है।

बधाई के पात्र हैं मंत्रिगण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गठित चारों मंत्री समूह के मंत्रिगण बधाई के पात्र हैं। अब तक अर्जित उपलब्धियों पर गर्व करते हुए आगामी एक वर्ष में तेजी से कार्य करना है। विभागों के प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष बैठकें कर आगामी एक वर्ष के लक्ष्यों को पूर्ण करें। योजनाओं के ओर अच्छे परिणाम लाने के लिए व्यवस्था की गई है। अधिकारियों द्वारा मंत्रिगण के साथ निरंतर संवाद और समन्वय इस व्यवस्था को सशक्त बनाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस तरह स्वच्छता के क्षेत्र में और सुशासन के सफल प्रयासों से प्राप्त सफलता के कारण मध्यप्रदेश की पहचान बनी है उसी तरह अन्य क्षेत्र भी हमारे लक्ष्यों में शामिल रहें। व्यक्ति जैसा सोचता है,वैसा बन भी जाता है और बेहतर परिणाम भी प्राप्त करता है। मिशन कर्मयोगी का उद्देश्य यही है कि हम व्यक्ति में विद्यमान क्षमता का बेहतर उपयोग कर ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त करें।

समन्वय पर जोर होना चाहिए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के निर्णयों को लागू करने और योजनाओं के क्रियान्वय को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई विभाग अन्य विभाग को चिट्ठी लिखता है और इसका फॉलोअप न हो तो एक दो दिन का कार्य कई दिन तक लंबित रहता है। मिशन कर्मयोगी योजना कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य को भी पूरा करेगी।

दिन भर चली बैठक में हुआ विचार मंथन, मंत्री और आमंत्रित विशेषज्ञों के मध्य हुआ गंभीर विमर्श

आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों और भारत सरकार से आए विशेषज्ञों के मध्य गंभीर विचार विमर्श हुआ। प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुई बैठक को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संबोधित किया। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे तक चर्चा के सत्र हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली से लौटने के पश्चात समापन सत्र में संबोधन दिया। भारत सरकार के कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान और राज्य नीति आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 12 26 at 7.43.48 PM 1

क्षमता विकास आयोग सरकार को देता है अनुशंसाएं : डॉ बालू

भारत सरकार के कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य डॉ आर बालासुब्रमण्यम (डॉ बालू) ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस कमीशन का गठन कर अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियों को प्रारंभ करवाया है। इसमें मिशन कर्मयोगी योजना को मंजूरी, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यात्मक पर्यवेक्षण, मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में आवश्यक नीतिगत हस्तक्षेप और सरकार को क्षमता निर्माण के संबंध में अनुशंसाएं प्रदान करना शामिल है। सभी सिविल सेवाओं में सामान्य मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मानदण्ड निर्धारित करना और एचआर ऑडिट जैसे कार्य भी हो रहे हैं।

विभागीय वार्षिक बजट की तरह वार्षिक क्षमता विकास योजना है जरूरी : श्री हेमांग जानी

सार्वजनिक नीति, शासन और नवाचार प्रणालियों के विशेषज्ञ एवं क्षमता निर्माण आयोग के सचिव श्री हेमांग जानी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को श्रेष्ठ बनाने के लिए मिशन कर्मयोगी की कल्पना की गई। आजादी के अमृतकाल में मध्यप्रदेश ने चिंतन शिविर और बैठक का सराहनीय कार्य किया है। सरकार में उपलब्ध मानव संसाधनों का आकलन कर वार्षिक क्षमता निर्माण योजनाओं को बनाना आज की जरूरत है। कर्मचारियों के हुनर में वृद्धि के साथ ही उनकी मनोवृत्ति में आवश्यक परिवर्तन को केंद्र में रखकर चिंतन किया जा रहा है। व्यक्ति और संस्थान की भूमिका पर विचार से विभागों के कार्य प्रदर्शन को पूर्व की स्थिति से आदर्श बनाना संभव है। नागरिक सेवाओं में आवश्यक सुधार और विभागीय बजट की तरह वार्षिक क्षमता विकास योजना बनाना समय की मांग है। भारत सरकार से जुड़े 800 से अधिक प्रशिक्षण संस्थान हैं, इसी तरह राज्य स्तर पर लगभग 50-60 प्रशिक्षण संस्थान कार्य करते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान इस कार्य में पूरा सहयोग कर मध्यप्रदेश में अच्छे परिणाम लाने में भूमिका निभाएगा।

आज का चिंतन होगा मध्यप्रदेश के लिए उपयोगी-प्रो सचिन चतुर्वेदी

चिंतन शिविर और बैठक के समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष और राज्य नीति एवं योजना आयोग के पदेन उपाध्यक्ष प्रो सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि आज सम्पन्न चिंतन शिविर और बैठक अनेक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही। भारत सरकार के कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी मार्गदर्शन के लिए पधारे । वैज्ञानिक श्री विजय कुमार सारस्वत जो नीति आयोग के सदस्य भी हैं, आज के विचार विमर्श में मौजूद थे। इसके अलावा भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार श्री अजय कुमार सूद का आगमन मध्यप्रदेश के लिए उपयोगी रहा। आज मंत्रिगण के साथ मध्यप्रदेश के हित में सार्थक चर्चा हुई है। निश्चित ही आने वाले समय में विशेषज्ञों से प्राप्त मार्गदर्शन का फायदा भी मिलेगा। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के संबंध में नवीन सुझावों को लागू करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिंतन शिविर और बैठक के समापन सत्र में भारत सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी,विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव आदि उपस्थित थे।