MP कांग्रेस ने 18 जिलों में बनाए संगठन मंत्री

984

MP कांग्रेस ने 18 जिलों में बनाए संगठन मंत्री

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के 18 जिलों में संगठन मंत्री मनोनीत किए हैं।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाश शेखर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ये संगठन मंत्री जिला कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे और जिले की सभी मंडलम/ सेक्टर समितियों की बैठके एवं उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में निर्देशों का उचित रूप से पालन कराएंगे।
जारी पत्र के अनुसार अनूपपुर में मनोज मिश्रा, उमरिया में संजीव खंडेलवाल, ग्वालियर ग्रामीण में सुरेंद्र यादव, झाबुआ में जसवंत सिंह भाबर, टीकमगढ़ में अनिल बड़कुल, दमोह में प्रदीप पटेल, पन्ना में पवन जैन, रीवा ग्रामीण में रवि शंकर तिवारी, श्योपुर में जगदीश मिश्रा, सिंगरौली ग्रामीण में देवेंद्र पाठक, मुरैना ग्रामीण में सुभाष सिंह सिकरवार, निवाड़ी में रमेश खरे, छतरपुर में सूर्य प्रताप सिंह बुंदेला, जबलपुर शहर में मनोज सेठ, देवास शहर में बसंतीलाल मोदी और देवास ग्रामीण में प्रतीक शास्त्री को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है।