MP Congress News: एक दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्षों की चुनाव के बहाने हटाने की तैयारी

नहीं उतर रहे PCC चीफ कमलनाथ के निर्देशों पर खरे

505

भोपाल: कांग्रेस में जैसे-जैसे जिला अध्यक्षों के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कई जिला अध्यक्षों को अपने पद जाने का डर सताने लगा है। प्रदेश में जून में करीब एक दर्जन जिला अध्यक्षों को बदलने जाने की रणनीति पर काम हो रहा है। ये वे जिला अध्यक्ष होंगे जो अपने जिलों में मंड्लम सेक्टर से लेकर वहां के नेताओं के बीच समन्वय नहीं कर पा रहे हैं।

सूत्रों की मानी जाए तो कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में जून और जुलाई में जिला अध्यक्षों के चुनाव होना है। इन चुनाव के जरिये ही कई जिला अध्यक्षों की इस पद से छुट्टी कर दी जाएगी। इनमें से किस-किस को पद से हटाया जाना है, यह प्रदेश कांग्रेस इनके परफॉमेंस पर तय करेगी। जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए पीसीसी से दिए गए निर्देशों को कितना पालन किया गया। खास कर मंडलम-सेक्टर और पार्टी के सदस्य बनाने के लिए जिला अध्यक्ष ने कितना काम किया यह देखा जाएगा।

इसके अलावा क्षेत्र की स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ यह तय करेंगे कि किन-किन जिला अध्यक्षों को फिर से इस पद पर रखा जाना है और किसे हटाया जाना है। ऐसा भी माना जा रहा है कि वहां के विधायकों की इस मामले में तबज्जो दी जाएगी। ऐन वक्त पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने विधायकों से इस संबंध में बात कर जिला अध्यक्षों को लेकर फैसला लेंगे। क्षेत्र में कांग्रेस के गुटों को भी जिला अध्यक्ष के हटाने या बरकरार रखने के दौरान साधा जाएगा।

यह है चुनाव प्रोग्राम
एआईसीसी की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार एक जून से लेकर 20 जुलाई तक जिला अध्यक्षों के साथ ही उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी का चुनाव होना है।