MP Corona Alert: कोरोना के बढ़ते मामलों से CM चिंतित,आज शाम करेंगे क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों से चर्चा

780
Strict Action by CM Shivraj

भोपाल: मध्यप्रदेश में जिस तरह से रोजाना लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिंतित हो गए हैं।

आज दोपहर बाद भोपाल से लौटते ही वे शाम 5:00 बजे कोरोना को लेकर एक महत्वपूर्ण और बड़ी मीटिंग कर रहे हैं।
इस मीटिंग में वे प्रदेश के सभी जिलों से लेकर पंचायत स्तर तक के क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्यों कमेटी के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।

इस बैठक में जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीएम कोरोना को लेकर कुछ नए निर्णय ले सकते हैं।