MP Corona : कोरोना की पाबंदियां समाप्त, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल पूरी क्षमता से खुलेंगे

मेले-रैलियां भी हो सकेंगी; नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

2172
Corona Guidelines

  Bhopal : नाइट कर्फ्यू को छोड़कर मध्यप्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए। अब स्कूल कॉलेज पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। साथ ही सभी सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से होंगी। कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। जिसे देखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह और अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा। आदेश के मुताबिक कलेक्टर ऐसे क्षेत्रों को जहां संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक हो, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक प्रतिबंध लगा सकते हैं।

WhatsApp Image 2022 02 11 at 8.14.44 PM

शिवराज सिंह ने कहा कि ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए रात्रिकालीन कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।