Bhopal : प्रदेश के बड़े और छोटे शहरों में कोरोना से संक्रमित होने वालों के आंकड़े लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, संक्रमित लोग जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं। संक्रमित मरीजों की स्थिति भी ऐसी नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति बने। इंदौर जैसा शहर जिसे कोरोना का हॉट स्पॉट कहा जाता है, वहां भी संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, पर स्थिति गंभीर नहीं है।
19 जनवरी की रात पिछले 24 घंटों के कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 3005 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। 12577 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, टेस्ट में 9350 निगेटिव हैं। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 174172 हो गई। इनमे पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 208 है। कोई मृत्यु होने की भी सूचना नहीं है। जिले में उपचार करवा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15751 तक पहुँच गई। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट भी किया कि किसी दिन संक्रमितों का आंकड़ा 10 हज़ार भी आ जाए, तो भी घबराने की बात नहीं है। उनका कहना था कि शहर के अधिकांश अस्पताल में बिस्तर खाली है। ऐसे में लॉक डाउन लगाए जाने का तो सवाल ही नहीं है।
जबकि, भोपाल में बुधवार को 1710 नए संक्रमित सामने आए। उधर, ग्वालियर में 640 नए केस मिले। सागर में यह आंकड़ा 233 पॉजिटिव मरीज रहा। शहडोल ने बुधवार को 148 कोरोना मरीज मिले। रतलाम में यह आंकड़ा 141, बालाघाट में 29 और धार में 194 रहा।