Bhopal : प्रदेशभर से मिले कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) के मुताबिक कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर जगह संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। कोरोना का हॉट स्पॉट बने इंदौर में आज मंगलवार को 2047 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। जबकि, ग्वालियर में आज का आंकड़ा बढ़कर 642 हो गया। जबलपुर में आज 514 संक्रमित मिले, कल ये आंकड़ा 453 था। भोपाल में आज का आंकड़ा कल से बढ़कर 1341 हो गया।
इंदौर में आज मंगलवार को 11515 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। टेस्ट में 9003 नेगेटिव है। इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 171167 हो गई। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 99 है। आज एक संक्रमित की मृत्यु होने के साथ ही अब तक 1400 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी। ज़िले में उपचाररत कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या भी 13368 हो गई है।
ग्वालियर में आज फिर कोरोना की रफ़्तार तेज रही। कल 458 मरीज सामने आए थे, आज यह आंकड़ा बढ़कर 642 हो गया। जबकि, सागर में 233 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबलपुर में आज 514 मामले सामने आए, जबकि कल ये आंकड़ा 453 पर ठहर गया था। धार जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण ने शतक लगाई और 107 नए संक्रमित मामले सामने आए। अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 411 तक पहुँच गई है।
भोपाल में आज नए संक्रमितों की संख्या 1341 आई, जबकि कल ये आंकड़ा दो कम 1339 था। बीते 24 घंटों में रतलाम में 118 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। शाजापुर में आज कोरोना बम फूटा और 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55 पहुंच गई है।
लॉकडाउन नहीं लगेगा
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक शहर में कोरोना संक्रमण की दर जरूर बढ़ रही है। लेकिन, चिंता करने की कोई बात नहीं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसका सबूत है कि हॉस्पिटल में बेड खाली हैं और उनकी संख्या देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि हॉस्पिटल में एडमिशन 2% है। अगर ऐसे ही मामले 10 हजार भी सामने आ गए, तो भी शहर में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।