एमपी कोरोना अपडेट: इंदौर, ग्वालियर और सागर में मामले बढ़े, जबलपुर और भोपाल में मामलों में थोड़ी कमी आई

656
Corona Alert:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले कहीं बढ़ रहे हैं तो कहीं कम हो रहे हैं। आज इंदौर, ग्वालियर और सागर में मामले बढ़े हैं लेकिन जबलपुर और भोपाल में मामलों की संख्या में थोड़ी कमी आई है।

WhatsApp Image 2022 01 14 at 9.52.17 PM

भोपाल में आज 986 नए मामले आए हैं जो कल की तुलना में थोड़े ही कम है। यहां कल 1008 मामले आए थे।
इंदौर में आज 1343 मामला दर्ज किए गए जो कल की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। कल 1291 मामले सामने आए थे। ग्वालियर में भी कल की तुलना में थोड़े से मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ग्वालियर में आज 593 मामले आए हैं जबकि कल 582 मामले सामने आए थे।

WhatsApp Image 2022 01 14 at 10.43.38 PM

जबलपुर में आज 316 मामले आए हैं जो कल की तुलना में कम है। कल 349 मामले सामने आए थे।
सागर में संख्या में एकदम बढ़ोतरी हुई है सागर में आज 321 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के अन्य स्थानों से भी कहीं बढ़ोतरी हो रही है तो कहीं कमी हो रही है।
कुल मिलाकर अभी भी प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है और इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज कई नई पाबंदी भी लगाई है।

WhatsApp Image 2022 01 14 at 10.55.25 PM