MP Corona Update : प्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक, 262 नए मामले मिले

प्रदेश के 29 जिलों में कोरोना का कोई नया संक्रमित नहीं मिला

561

Bhopal : अब फिर कोरोना से सावधान रहने का समय आ गया। MP में फिर कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 262 नए मामले सामने आए! लेकिन, सुकून की बात ये कि 183 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए। शुक्रवार को 219 नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात है कि प्रदेश में कोरोना से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग शनिवार रात बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 10 लाख 48 हजार 058 हो गई। प्रदेश में 8,044 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 262 पॉजिटिव और 7,782 सैंपल निगेटिव मिले। 69 सेम्पल रिजेक्ट हो गए। पॉजिटिव मामले 3.2% रहा। शनिवार को इंदौर में 116, भोपाल में 67, जबलपुर में 20, नर्मदापुरम में 9, हरदा में 7, ग्वालियर में 6, बैतूल और नरसिंहपुर में 5-5, सीहोर में 4, डिंडौरी और रायसेन में 3-3, दमोह, कटनी, मुरैना, सागर और शहडोल में 2-2 तथा अलीराजपुर, खंडवा, मंडला, निवाड़ी, राजगढ़, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1-1 नए संक्रमित मिले! जबकि, 29 जिलों में कोरोना के कोई भी नए मामले सामने नहीं आए।

मध्य प्रदेश में अभी तक 2 करोड़ 96 लाख 63 हजार 296 लोगों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें 10,48,058 पॉजिटिव पाए गए। 10,35,797 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। शनिवार को भी 183 मरीज स्वस्थ हुए। MP में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1435 से बढ़कर 1514 हो गई। 19 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।