MP Corona Update: भोपाल में भी हजार से ज्यादा और इंदौर में 1291 मामले आए

555

MP Corona Update: भोपाल में भी हजार से ज्यादा और इंदौर में 1291 मामले आए

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज भोपाल में 1000 से ज्यादा मामले आए।
इंदौर में भी करीब 13 सो मामले दर्ज किए गए।

भोपाल में कल 863 मामले आए थे। इंदौर में कल मामलों की संख्या 1104 थी। जबलपुर में आज 349 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 72 ज्यादा है।

MP Corona Update: भोपाल में भी हजार से ज्यादा और इंदौर में 1291 मामले आए

MP Corona Update: भोपाल में भी हजार से ज्यादा और इंदौर में 1291 मामले आए

ग्वालियर में आज 570 नए मामले हैं जो कल की तुलना में 12 कम है। कल 582 मामले आए थे। सागर में आज 263 मामले आए हैं।

प्रदेश में कुल मिलाकर कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़ते मामले को देखते हुए चिंतित है और इससे निपटने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कल सुबह 10:00 बजे प्रदेश के जिला से लेकर ग्राम स्तर तक की मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग रखी है।यह मीटिंग वर्चुअल होगी।