

सांसद सी पी जोशी बने संसद की याचिका समिति के सभापति, MP BJP के अध्यक्ष वी डी शर्मा बने सदस्य
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़ साँसद और राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को संसद की लोकसभा में याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति मनोनीत किया हैं। इस समिति में मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा भी सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं।
15 सदस्यीय याचिका समिति में 14 सांसदों को सदस्य बनाया गया है। जिनमें जयपुर सांसद मंजू शर्मा के साथ सांसद एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ.राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा व राजमोहन उन्नीथन है।
सांसद जोशी ने याचिका समिति के सभापति मनोनीत किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।
लोकसभा की याचिका समिति एक महत्वपूर्ण समिति है तथा इसके आम जनता की ओर से संसद में उठाई गई याचिकाओं पर विचार करना, याचिकाओं पर सरकार से राय मांगना, याचिकाओं पर रिपोर्ट देना, याचिकाओं के निपटान के लिए निर्देश देना, याचिकाओं से जुड़े मामलों में मंत्रालय के विचारों पर विचार करना,याचिकाओं के निपटान के लिए सभा में रिपोर्ट पेश करना,नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना आदि कार्य है।
उल्लेखनीय है कि सांसद जोशी वर्तमान में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति और ऊर्जा समिति के सदस्य भी है। वे पूर्व में बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 की सयुंक्त समिति के सभापति भी रह चुके है।
—-