‘एमपी क्राफ्ट्स : आर्ट फ्रॉम द हार्ट प्रदेश की तीन डिजाइनर्स के कलेक्शन हैं शामिल
Indore : प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और बुनकरों, कारीगरों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदौर में आयोजित ‘एमपी क्राफ्ट्स : आर्ट फ्रॉम द हार्ट’ में प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्राफ्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हुए फैशन शो में अभिनेत्री जीनत अमान और एक्टर किरण कुमार भी शामिल हुए।
एमपी क्राफ्ट्स – आर्ट फ्रॉम द हार्ट’ के अंतर्गत 18 स्टाल लगाए गए हैं। इनमें प्रदेश के अलग-अलग उत्पादों को बड़े ही सलीके से सजाया गया है। तीन दिन तक चलने वाले ‘एमपी क्रॉफ्ट्स ऑर्ट फ्रॉम द हार्ट’ में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगर शामिल हुए।
चंदेरी, बाग प्रिंट, बाटिक प्रिंट, ज़री ज़रदोज़ी एवं जूट, महेश्वरी वस्त्र, कार्पेट, कॉटन वस्त्र, तारापुर, नंदना, खादी और जनजातीय आभूषण सहित विभाग के उत्कृष्ट उत्पादों के कुल 18 स्टॉल लगाए गए हैं। 8 अक्टूबर को प्रदेश के तीन प्रमुख डिजाइनर्स आयुषी अग्रवाल के कलेक्शन गुठली, सृष्टि मिश्रा के कलेक्शन मिशिको और फरहा सैयद का कलेक्शन रूह एमपी क्रॉफ्ट्स में शामिलहुए।
इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस में आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प अनुभा श्रीवास्तव ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय संरचना, राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। प्रमुख सचिव ने क्राफ्ट टॉक को प्रारंभ करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है की बुनकरों, कारीगरों, शिल्पियों और व्यापारियों के मध्य साझा मंच तैयार हो सके। श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की नीतियों में नवाचार को स्थान दिलाने के लिए संवाद का होना बेहद जरूरी है। नए आइडियाज़ के साथ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग आगे बढ़ने को तैयार है। जिसके चलते यह क्राफ्ट टॉक आयोजित की जा रही है।