Indore : मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) का सालाना पुरस्कार समारोह ग्रैंड शेरेटन होटल में हुआ। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा महासचिव के बीच जुगलबंदी एक बार फिर दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान मंच के सामने नीचे बैठे कैलाश विजयवर्गीय को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया नीचे उतरे और विजयवर्गीय का हाथ पकड़कर जबरन मंच पर ले गए।
इस कार्यक्रम में रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश टीम सहित प्रदेश के क्रिकेटरों पर जमकर पैसे बरसे। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) के सालाना पुरस्कार समारोह में करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के पुरस्कार बांटे गए। रणजी ट्रॉफी चैंपियन मध्य प्रदेश टीम और कोच को चार करोड़ का चेक भेंट किया गया। हर चयनकर्ता को 7.30 लाख रुपए दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम की सफलता को लेकर एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। इसमें बताया गया कि किस तरह से मध्य प्रदेश टीम ने अपनी तैयारी की, मैच दर मैच कैसे टीम आगे बढ़ी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर सहित सभी पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे। पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने पर MPCA द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व इंडिया टीम के खिलाड़ी अनिल कुंबले और MPCA के पदाधिकारी उपस्थित रहे।