
MP E Cabinet: टेबलेट लेकर पहुंचे CM और मंत्री
भोपाल: मंत्रालय में आज से ई कैबिनेट की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मंत्री सभी अपने साथ टेबलेट लेकर मंत्रालय पहुंचे और बैठक के दौरान सभी ने अपने टेबलेट पर ही एजेंडे को खोला और देखकर चर्चा में भाग लिया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि यह पहल प्रदेश में ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है । इससे पेपरलेस कार्य प्रक्रिया अपनाने, समय की बचत और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को हुई मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल पर प्रदेश में ई कैबिनेट की प्रक्रिया आरंभ करने के उद्देश्य से मंत्रीगण को टैबलेट उपलब्ध कराए गए थे तथा मंत्री परिषद के समक्ष ई टैबलेट एप्लीकेशन का प्रस्तुतीकरण हुआ था। अब तेरह जनवरी से ई कैबिनेट के जरिए ही बैठक हुई।





