MP Education Board : बोर्ड की दूसरी परीक्षा के पेपरों में भारी गलतियां, पर लापरवाही सजा अभी तय नहीं! 

गलत पेपर देने वाले और गलत पेपर सेट करने वालों पर कोई निर्णय नहीं हुआ!  

783

MP Education Board : बोर्ड की दूसरी परीक्षा के पेपरों में भारी गलतियां, पर लापरवाही सजा अभी तय नहीं! 

Bhopal : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की दूसरी परीक्षा में परीक्षार्थियों को कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी की वजह से 8 बोनस अंक दिए जाएंगे। गणित और भौतिकी के प्रश्नपत्रों में त्रुटियों के कारण विद्यार्थियों को ये बोनस अंक मिलेंगे। इसके अलावा, जीरो और 90% से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की कॉपी दोबारा चेक की जाएगी।

10वीं व 12वीं की द्वितीय परीक्षा में करीब साढ़े 3 लाख विद्यार्थियों की 9 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। लेकिन, अभी तक ये तय नहीं हुआ कि गलती करने वालों को क्या सजा दी जाएगी। 10वीं व 12वीं की द्वितीय परीक्षा समाप्त हो गई है। दो जून से मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया। 10वीं व 12वीं के गणित और भौतिकी के जिन प्रश्नों में गलती थी, उनमें विद्यार्थियों को 8 अंक बोनस दिए जाएंगे। एक और दो नंबर से किसी विषय में विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी की पात्रता से वंचित होने वाले परीक्षार्थियों पर भी फोकस किया जाएगा। उनकी कॉपी के हर पेज पर मिले अंकों को जोड़ने में भी विशेष सावधानी बरती जाएगी।

यह भी तय किया गया कि कॉपियों की चेकिंग आदर्श उत्तर के अनुसार होगी। विद्यार्थी को हर स्टेप के नंबर देने होंगे। अगर शिक्षक ने गलत कॉपी जांची तो बाद में विद्यार्थी के कॉपी में नंबर बढ़ने पर शिक्षक पर एक नंबर बढ़ने पर 100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।भोपाल के एक परीक्षा केंद्र पर तो गज़ब हुआ, जब 19 जून को 12वीं के विद्यार्थियों से 10वीं का पेपर हल करा लिया गया था। इस संबंध में अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी के मुताबिक, जिन विषयों के प्रश्नपत्रों में त्रुटि पाई गई है, उन्हें बोनस अंक देना तय किया गया है। अभी गलत प्रश्नपत्र देने वाले मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ।

इन पेपरों में गलतियां पाई गई 

10वीं उर्दू के प्रश्नपत्र में जिन विद्यार्थियों को उर्दू का सेट बी, सी व डी मिला था, उसके एक प्रश्न में गलती थी। सेट बी के प्रश्न क्रमांक 17 के बाद जो नोट दिया गया, उसमें प्रश्न क्रमांक 13 एवं प्रश्न क्रमांक 14 का जबाव लिखें अंकित है। इसी प्रकार की गलती सी व डी सेट में है। इन प्रश्न को हल करने के प्रयास में विद्यार्थियों को बोनस के दो-दो अंक दिए जाएंगे। वहीं 10वीं की गणित में चारों सेट में एक प्रश्न गलत है। सेट ए के प्रश्न क्रमांक दो(छह) में गलती है। इसी प्रकार बी, सी व डी सेट है। इस प्रश्न को हल करने के प्रयास में विद्यार्थियों को बोनस के एक-एक अंक दिए जाएंगे।

वहीं 12वीं के उर्दू के पेपर में बी, सी व डी सेट में गलती है। बी सेट के प्रश्न क्रमांक 6 के बाद जो नोट दिया गया, उसमें प्रश्न क्रमांक 14 अंकित है। इसी प्रकार सी व डी सेट है। इस प्रश्न को हल करने के प्रयास में बोनस के दो-दो अंक दिए जाएंगे। वहीं 12वीं भौतिकी के चारों सेट में गलती है। सेट ए के क्रमांक सात का अथवा है। इस प्रश्न को हल करने के प्रयास में छात्र को बोनस के दो-दो अंक दिए जाएंगे।