MP Elections 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी कांग्रेस अस्त, व्यस्त और पस्त पड़ी हुई है!

353

MP Elections 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी कांग्रेस अस्त, व्यस्त और पस्त पड़ी हुई है!

कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर-1 से उम्मीदवार बनाया है। कैलाश विजयवर्गीय पहली बार इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की कई सीटों से चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं।

इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 1 से उम्मीदवार बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस दिन से हम लोगों के टिकट घोषित हुए तब से पूरी कांग्रेस बेहोश पड़ी हुई है, उन्होंने कहा कि इसका तोड़ क्या है इसका उन्हें तोड़ ही नहीं मिल रहा है. मुझे लगता है कि कांग्रेस अभी अस्त, व्यस्त और पस्त पड़ी हुई है. इसलिए फ्रसट्रेशन में हल्के फुल्के बयान दे रही है.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के हलवा नेता वाले बयान पर उन्होने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दरअसल संजय शुक्ला ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें हलवा नेता समझ लिया है वे हेलीकॉप्टर की तरह हवा में उड़ जाएंगे और हम एक लाख वोटों से जीतेंगे. इसी सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे बचकाना बातों का जवाब नहीं देते.
इनके कहने पर ही मैं मुंबई गया था
आज कैलाश विजयवर्गीय के लिए चुनाव प्रचार करने मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी इंदौर पहुंचे. एहसान कुरैशी को कैलाश विजयवर्गीय ने अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे इंदौर आए तो उन्हें पता लगा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं, तो वे मुझसे मिलने चले आए. एहसान कुरैशी ने बताया कि जब मैं पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी करता था तब कैलाश विजयवर्गीय पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर थे और इनके कहने पर ही मैं मुंबई गया था और बड़ा कलाकार बन गया.

इंदौर की हॉटशीट पर कलाकारों की एंट्री, कैलाश के समर्थन में उतरे एहसान कुरेशी, विजयवर्गीय ने कांग्रेस को बताया बेहोश पार्टी - artists entry on indore s ...अच्छे आदमी को सभी याद करते हैं
वहीं प्रियंका गांधी के आगामी धार और इंदौर दौरे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश भी गई थीं, लेकिन वहां उनकी ढाई सीट भी नहीं आईं, सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर वाले बयान (मैं चला जाऊंगा तो आप लोग याद करोगे) पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अच्छे आदमी के चले जाने के बाद तो ये होता ही है कि सभी उन्हें याद करते हैं.
जो बिना बताए चुपचाप आए वो अतिथि होता है
इंदौर विधानसभा एक से विधानसभा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय इशारों इशारों में बड़ी बात कह गए. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि जो चुपचाप बिना बताए आ जाए वो अतिथि होता है. सियासी गलियारों में कैलाश विजयवर्गीय की इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि ये बात कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर एहसान कुरेशी के साथ खड़े होकर कही थी. लेकिन जब से इंदौर विधानसभा एक से कैलाश विजयवर्गीय का टिकट फाइनल हुआ है. तब से ये विधानसभा हाईप्रोफाइल हो गई है

PM मोदी राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ के साथ ही MP की सियासत को भी साध गए