रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए सांसद ने स्वीकृत कराये 5 करोड़

548

रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए सांसद ने स्वीकृत कराये 5 करोड़

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण रेल जंक्शन इटारसी में जल्द ही करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। सांसद उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से रेलवे ने 4.99 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के विकास एवं सर्कुलेटिंग एरिया में विकास के काम किये जाएंगे। जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि सांसद श्री सिंह के प्रयासों से इटारसी रेलवे स्टेशन सहित लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के द्वारा कई सौगातें मिल रही हैं। इटारसी प्रदेश का सभी बड़ा व देश का चौथा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण जंक्शन है। यहां के लिए स्वीकृत इस राशि से प्लेटफार्म पर सुधार कार्य और रेलवे स्टेशन परिसर में विकास कार्यों को किया जाएगा।