MP: अधिकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता खोजने के लिए मंत्री समूह की बैठक आज

1287
6th pay scale

Bhopal: मध्यप्रदेश में अधिकारियों- कर्मचारियों के पिछले 6 साल से रुके प्रमोशन का रास्ता खोजने और इस संबंध में विचार करने के लिए आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई है।

ज्ञात रहे कि मध्य प्रदेश में अप्रैल 2016 से अभी तक प्रमोशन नहीं हो पाए हैं और इस दौरान कोई 50,000 अधिकारी कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गए हैं।

इसी बीच सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन अभी तक फिलहाल कोई ऐसा रास्ता नहीं निकला है जिससे कर्मचारियों के प्रमोशन पहले की तरह शुरू हो जाए हालांकि सरकार ने यह कमेटी प्रमोशन का रास्ता खोजने के लिए ही बनाई है।

माना जा रहा है कि इस कमेटी में ऐसा कोई रास्ता खोजने की कोशिश की जाएगी जिससे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के जो प्रमोशन पिछले 6 साल से रुके हैं वह फिर से प्रारंभ हो जाएं।