MP Growth Conclave 2025 : हरित शहरीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श, ‘भविष्य के लिए सतत हरित शहरीकरण’ पर सत्र आयोजित! 

मध्यप्रदेश ग्रोथ कान्क्लेव 2025 में विशेषज्ञों ने अनुभव और समाधान साझा किए!

188

MP Growth Conclave 2025 : हरित शहरीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श, ‘भविष्य के लिए सतत हरित शहरीकरण’ पर सत्र आयोजित! 

 

Indore : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ग्रोथ कान्क्लेव 2025 के तहत शुक्रवार को ‘भविष्य के लिए सतत हरित शहरीकरण’ विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। सत्र की अध्यक्षता प्रमुख सचिव पर्यावरण नवनीत मोहन कोठारी ने की। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नीतियों को सुदृढ़ बना रही है,जिससे हरित नगरों का निर्माण हो सके और जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो।

कार्यकारी निदेशक सीएसई अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा कि टिकाऊ शहरी विकास में समुदायों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने भवन निर्माण, वाहन क्षेत्र और रीसाइक्लिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की आवश्यकता बताई। रीएनर्जी डायनेमिक्स के सीईओ वरुण कराड ने ग्रीन बॉन्ड,कार्बन क्रेडिट और पीपीपी मॉडल को भविष्य के शहरों के निर्माण में प्रभावी विकल्प बताया। वर्बियो इंडिया के एमडी आशीष कुमार ने बायो फ्यूल और प्रमाणित तकनीकों की भूमिका पर जोर दिया।

जयंती गोएला (आईएफजीई अध्यक्ष) ने ट्रांज़िशन तकनीकों और कार्बन फुटप्रिंट घटाने के उपायों पर बात की। वहीं, ईकेआई एनर्जी के उपाध्यक्ष सिद्धांत गुप्ता ने नेट जीरो लक्ष्य और कार्बन क्रेडिट मॉनिटरिंग पर जानकारी दी। अंत में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शहरीकरण की चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार रखे।