MP Heated Like Fire : सीधी में पारा 48.2 डिग्री, कई शहरों में 47 डिग्री से ऊपर रहा!

357

MP Heated Like Fire : सीधी में पारा 48.2 डिग्री, कई शहरों में 47 डिग्री से ऊपर रहा!

 

Bhopal : नौतपा के 6ठे दिन भीषण गर्मी रही। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी सीधी में दर्ज की गई। यहां पारा रिकॉर्ड 48.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंचा। प्रदेश के सबसे गर्म टॉप-10 शहरों में पृथ्वीपुर और खजुराहो के अलावा दतिया, सतना, सीधी, ग्वालियर, रीवा, शिवपुरी, नौगांव और टीकमगढ़ भी शामिल हैं।

खजुराहो में 47.4 डिग्री, दतिया में 46.7 डिग्री, सतना में 46.7 डिग्री, सीधी में 46.6 डिग्री, ग्वालियर में 46.4 डिग्री, रीवा में 46.2 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, नौगांव-टीकमगढ़ में 45.5 डिग्री रहा। भोपाल में 44.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, जबलपुर में 42.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 36.4 डिग्री और नर्मदापुरम में पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।

IMG 20240530 WA0079

खजुराहो में 47 डिग्री, निवाड़ी में पृथ्वीपुर में 46.6 डिग्री, निवाड़ी में लगातार तीन दिन से पारा 46 डिग्री से ऊपर रहा है। प्रदेश के टॉप 10 सबसे गर्म जिलों में सीधी, खजुराहो, निवाड़ी, छतरपुर, सिंगरौली, शिवपुरी, दतिया, सतना, शहडोल और ग्वालियर रहे हैं।

प्रदेश के कई शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। प्रदेश में निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार तीसरे दिन सबसे गर्म क्षेत्र रहा। यहां टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार ही रहेगा। गुरुवार को भी ग्वालियर-चंबल में लू का रेड अलर्ट रहा। 33 जिलों में भीषण गर्मी पड़ी। मौसम विभाग ने बताया कि लू से अगले 2 दिन और राहत नहीं मिलेगी। 31 मई को भी प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ में भीषण लू चली।

भोपाल जमकर तपा, रातें भी गर्म

भोपाल में भी नौतपा जमकर तप रहा है। पिछले 5 दिन में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहा है। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा एक डिग्री गिरा, लेकिन फिर भी यह अधिकतम 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने नौतपा के छठवें दिन यानी, गुरुवार को भी लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

ये जिले भीषण लू की चपेट में

प्रदेश के ग्वालियर, पृथ्वीपुर, खजुराहो, दतिया, सतना, सीधी, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, नौगांव, दमोह, टीकमगढ़ में भीषण लू का असर रहा। वहीं, कटनी, गुना, राजगढ़, मंडला, मलाजखंड, सिवनी, भोपाल, उमरिया, सागर, अशोकनगर, खरगोन, सीहोर, छिंदवाड़ा, खंडवा, शाजापुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, देवास, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम, बैतूल, धार, इंदौर में भी गर्म हवाएं चली।

प्रदेश का उत्तरी हिस्सा ज्यादा गर्म

अगले 2 दिन प्रदेश में हीट वेव का असर रहेगा। उत्तरी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी। ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी जिलों में तापमान 46 से 47 डिग्री तक ही रहेगा। 1 जून को हीट वेव की स्थिति कमजोर हो जाएगी।