MP Is Amazing: MP अजब गजब है

सीट ST के लिए आरक्षित लेकिन पंचायत में आदिवासी वोटर सिर्फ एक

570
Panchayat and Municipal Elections in MP : पंचायत और नगर निकाय के चुनाव का रास्ता खुला! 

MP is amazing: MP अजब गजब है

भोपाल. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तस्वीर अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। चुनाव होंगे या नहीं यह समय बताएगा लेकिन इन चुनावों के बीच कुछ रोचक खबरें भी सामने आई हैं जो यह बताती हैं कि एमपी अजब गजब है।

सीहोर जिले की एक साथ तीन गांव की एक पंचायत ऐसी है जो आरक्षित तो आदिवासी वर्ग के लिए लेकिन यहां इस वर्ग का एकमात्र वोटर है, और चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार भी वही है।

कोई दूसरा वोटर नहीं
ये मामला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की ग्राम पंचायत पालखेड़ी का है। यह पंचायत आदिवासियों के लिए आरक्षित है। तीन गांव की पंचायत पालखेड़ी में एकमात्र आदिवासी वोटर के रूप में अनीता बाई निवास करती है। अनीता बाई एक बार फिर से ग्राम पंचायत की सरपंच के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। ग्राम पंचायत पालखेड़ी में तीन गांव पालखेड़ी, जोगड़ाखेड़ी, अतरालिया आते हैं। इन तीनों ही गांवों में अनीता बाई के अलावा कोई दूसरा आदिवासी नहीं है।

Also Read: Panchayat Elections in MP: आगे की रणनीति तय करने राज्य निर्वाचन आयोग का मंथन जारी 

शादी करके आईं थी यहां
अनीता बाई नसरुल्लागंज तहसील के दुर्गा नायक कोसमी गांव की रहने वाली हैं। इन्होंने पालखेड़ी गांव के मुकेश परमार से 20 साल पहले विवाह किया था। कक्षा 5 तक पढ़ी अनीता बाई ने बताया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी राजनीति में आएगी और सरपंच बनेगी, लेकिन पिछले 7 साल से वह सरपंच पद पर रहते हुए गांव में विकास के कार्य कर रही हैं।

इनका कहना है
जिले की पालखेड़ी पंचायत में ऐसी स्थिति बनी है। सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। नियामानुसार ही आरक्षण होता है।
हर्ष सिंह, जिला पंचायत, सीईओ